बदलता भारत समाज सुधार की नई पहल वह भी सत्य ज्ञान से व सहजता पूर्वक जो सचमुच सराहनीय है। सचमुच कबीर साहेब ने 600 साल पहले मानवता का पाठ पढ़ाया जो आज भी जन जन के द्वारा प्रशंसनीय है हिंदू मुस्लिम अन्य सभी धर्मों को एक किया मानव मात्र के उद्धार का ज्ञान दिया। जाती पाती ऊंच-नीच अमीर गरीब के भेद को मिटाया। आज फिर से वही काम एक महापुरुष के द्वारा किया जा रहा है दिन रात संघर्षरत होकर, सहजता से सत्य ज्ञान द्वारा कर रहे हैं जन-जन को जागरूक।
Posts
Showing posts from February, 2019